मुख्यपृष्ठNIPUN कक्षा एक व दो के लिए दक्षता मापदंड निर्धारित RL नवंबर 25, 2024 0 कक्षा एक व दो के लिए दक्षता मापदंड निर्धारितमहराजगंज। निपुण एसेसमेंट टेस्ट इसी महीने के अ़ंतिम सप्ताह में 1705 स्कूलों में आयोजित होगी। इस परीक्षा में 2.46 लाख विद्यार्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे। इसके लिए प्रश्नपत्र तैयार करने का जिम्मा डायट के पास है। कक्षा एक ओर दो के विद्यार्थियों के लिए भी डायट की ओर से मापदंड तय करते हुए विभाग को जानकारी दे दी गई है। स्कूल के शिक्षकों को सिर्फ कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षा कराने के साथ- साथ तय मापदंड के अनुसार जांचना होगा कि कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों को निर्धारित जानकारी है अथवा नहीं।परिषदीय स्कूल में कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों की संख्या 18 हजार के लगभग है। निपुण लक्ष्य के तहत कक्षा एक के विद्यार्थियों को शिक्षक व सहपाठियों से वार्ता व प्रश्न करने में सक्षम, छोटे- छोटे वाक्य बनाने व पढ़ने में 100 तक की गिनती में दक्ष साबित करना होगा। साथ ही कक्षा दो के लिए आयत, त्रिभुज, वृत्त की पहचान, वर्णमाला एवं 100 रुपये तक की लेनदेन में सक्षम हैं इसकी परख करनी होगी। डायट की ओर से एक और दो के लिए निर्धारित मापदंड विभाग को बता दिया गया है जिसे विभाग खंड शिक्षा अधिकारियों की मदद से प्रधानाध्यापकों तक पहुंचाने में जुटा है जिससे कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों के साथ एक और दो के विद्यार्थियों की दक्षता का आकलन कर रिपोर्ट बनाई जा सके।डायट को निपुण असेसमेंट टेस्ट के लिए प्रश्नपत्र तैयार कराने की जिम्मेदारी शिक्षा महानिदेशक कार्यालय से दी गई है। कक्षा एक और दो के बच्चों में क्या दक्षता होनी चाहिए इसके बारे में डायट से मिली जानकारी प्रधानाध्यापकों तक पहुंचाई जा रही है जिससे इनकी निपुणता का स्तर भी जाना जा सके।-श्रवण गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी You Might Like सभी देखें
1 सितम्बर को देश के 5 लाख से अधिक विद्यालयों में मनाया जाएगा “हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम अगस्त 10, 2025
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई जोगिया, सिद्धार्थनगर द्वारा शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं विदाई सम्मान समारोह का आयोजन मार्च 07, 2025
शैक्षिक सत्र 2024-25 में विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण कराये जाने के सम्बन्ध में। मार्च 08, 2025
मां से महज छह साल छोटा बेटा... एक ही स्कूल में बेटा प्रधानाध्यापक व मां सहायक अध्यापिका, क्या मामला जानिए मई 04, 2022
एक टिप्पणी भेजें